नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को कहा कि विश्व कप विजेता स्पेनिश खिलाड़ी जावी हर्नांडेज का भारतीय फुटबॉल कोच पद के लिए ईमेल से भेजा गया आवेदन वास्तविक नहीं पाया गया तथा इस पद के लिए तीन अन्य आवेदकों की सिफारिश की गई है।
महासंघ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को गोपनीयता की शर्त पर कहा था कि स्पेन के दिग्गज फुटबॉलर जावी ने भी भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है लेकिन उनके नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है क्योंकि राष्ट्रीय महासंघ उनका खर्च उठाने में सक्षम नहीं है।
एआईएफएफ ने छंटनी की गई सूची में नामों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जाता है कि खालिद जमील स्पेन के मनोलो मार्केज़ द्वारा खाली किए गए पद के लिए सबसे आगे हैं। वह वर्तमान में इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच हैं।
एआईएफएफ ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एआईएफएफ को स्पेनिश कोच पेप गार्डियोला और ज़ावी हर्नांडेज़ से आवेदनों से संबंधित एक ई-मेल प्राप्त हुआ। उनके आवेदनों की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी और बाद में यह सामने आया कि ई-मेल से किए गए आवेदन वास्तविक नहीं थे।’’
ऐसा माना जा रहा है कि आईएम विजयन की अध्यक्षता वाली तकनीकी समिति ने जमील के अलावा पहले भी भारत के कोच रह चुके इंग्लैंड के स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्लोवाकिया के स्टीफन टारकोविच के नाम की भी सिफारिश की है।
भाषा
पंत नमिता
नमिता