इंफाल, 26 जून (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शनिवार को कहा कि सरकार, सशस्त्र बलों और नागरिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से राज्य में शांति और सामान्य स्थिति लौट रही है।
उन्होंने कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इंफाल में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।
उन्होंने कहा, “मणिपुर में जातीय हिंसा में कई लोगों की जान चली गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। सरकार ने संकट को हल करने और शांति एवं विश्वास बहाल करने के लिए कई कदम उठाए हैं। राज्य पुलिस और सशस्त्र बलों की संयुक्त टीम के संयुक्त अभियानों में पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।”
उन्होंने कहा, “सरकार, सशस्त्र बलों और नागरिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से राज्य में शांति और सामान्य स्थिति लौट रही है। हाल के महीनों में जबरन वसूली में शामिल कई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।”
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप