बांदा, 26 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक गांव में अतिसार से एक बच्चे की मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बांदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. बृजेंद्र सिंह ने गांव का दौरा करने के बाद बताया कि बिसंडा क्षेत्र के तेंदुरा गांव में पिछले 24 घंटे से अतिसार का प्रकोप है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दस वर्षीय दुर्गा की मौत हो गई है और 35 से ज्यादा लोग बीमार हैं।
अधिकारी ने बताया कि सभी बीमार लोगों का इलाज जारी है।
उन्होंने बताया कि दुर्गा में बृहस्पतिवार को अतिसार के लक्षण दिखाई दिए और शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
स्वास्थ्य विभाग की अपर निदेशक (एडी) डॉ. राधा रानी ने भी प्रभावित गांव का दौरा किया और बीमार लोगों से मुलाकात की।
डॉ. राधा रानी ने बताया कि लापरवाही बरतने के लिए बिसंडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया और कई स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र