31.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

सरकार के निकम्मेपन और माफियाओं के गठजोड़ के कारण रद्द होती हैं परीक्षाएं: राहुल

Newsसरकार के निकम्मेपन और माफियाओं के गठजोड़ के कारण रद्द होती हैं परीक्षाएं: राहुल

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में कुछ स्थानों पर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा रद्द होने संबंधी खबर का हवाला देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि यह सरकार के निकम्मेपन, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और परीक्षा माफियाओं के गठजोड़ का नतीजा है।

राहुल ने कहा कि युवाओं के सपनों के साथ विश्वासघात बंद होना चाहिए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एसएससी फेज़ 13 की परीक्षा में सामने आ रही गड़बड़ियां सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के विफल और सड़े हुए सिस्टम का आईना हैं।’

उन्होंने कहा कि 400–500 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने पहुंचे युवाओं को केंद्र पर जाकर पता चलता है कि उनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है।

कांग्रेस नेता के मुताबिक, सिस्टम की खामियों के कारण लगातार पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने से लाखों युवाओं और उनके परिवारों की मेहनत, समय और उम्मीदें बर्बाद हो रही हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘पिछले 10 सालों में नीट, यूजीसी नेट, यूपीपीएससी, बीपीएससी और बोर्ड परीक्षाओं सहित 80 से ज्यादा परिक्षाओं में खुलेआम धांधली हुई है। सिर्फ इस साल की धांधली से 85 लाख बच्चों का भविष्य प्रभावित हुआ है। इन्हें रोकने में सरकार नाकाम रही है और भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुधार के उसके बड़े-बड़े वादे खोखले साबित हुए हैं।’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह सरकार के निकम्मेपन, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और परीक्षा माफियाओं के गठजोड़ का नतीजा है।

भाषा हक पवनेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles