गुवाहाटी, 26 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की एक सहायक इंजीनियर की कथित आत्महत्या से संबंधित मामले की जांच सीबीआई से जांच कराने की शनिवार को मांग की।
आरोप है कि इंजीनियर पर बोंगाईगांव में अपनी तैनाती वाले क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम के निर्माण में गड़बड़ियों को नजरअंदाज करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कथित तौर पर भारी दबाव था।
असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया ने राज्यपाल को पत्र लिखकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या किसी अन्य स्वतंत्र केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने का आग्रह किया है।
कांग्रेस ने रविवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की भी घोषणा की है तथा इस घटना को विभाग में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक दबाव की मिसाल बताया है।
गुवाहाटी की रहने वाली और बोंगाईगांव में तैनात सहायक इंजीनियर मंगलवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक पीडब्ल्यूडी के एक कार्यकारी अभियंता, एक उप-मंडल अधिकारी और एक ठेकेदार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें महिला ने कथित तौर पर कहा कि दोनों अधिकारियों ने बोंगाईगांव में एक मिनी स्टेडियम के निर्माण के संबंध में उस पर अत्यधिक दबाव डाला।
राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को लिखे पत्र में सैकिया ने दावा किया कि इंजीनियर ने अपनी मां और परिवार के सदस्यों से उत्पीड़न के संबंध में शिकायत की थी।
उन्होंने कहा कि इंजीनियर ने विशेष रूप से आरोप लगाया था कि उसके वरिष्ठों ने उसे कई बार निर्माण की गुणवत्ता से समझौता करने के लिए कहा था।
सैकिया ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 (लोक सेवक को रिश्वत देने से संबंधित अपराध) के तहत उचित शिकायत दर्ज कराएं।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन