31.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

राजस्थान: सप्त शक्ति कमान ने मनाया कारगिल विजय दिवस

Newsराजस्थान: सप्त शक्ति कमान ने मनाया कारगिल विजय दिवस

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय सेना की ‘सप्त शक्ति कमान’ ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस मनाया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार, ‘सप्त शक्ति कमान’ के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने राष्ट्र सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर योद्धाओं को जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित प्रेरणा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

जनरल सिंह ने कारगिल युद्ध के वीरों के परिजनों, वीरांगनाओं और सभी पूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

उन्होंने कमान के सभी अधिकारियों एवं जवानों को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की सुरक्षा एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए सदैव सजग रहने का आह्वान किया। आधिकारिक बयान के अनुसार, कमान के प्रेरणा स्थल पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बयान में बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य नई पीढ़ी में साहस, बलिदान और देशभक्ति जैसे मूल्यों का संचार करना था।

‘सप्त शक्ति कमान’ के एक युवा एवं ऊर्जावान सैन्य अधिकारी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरक संबोधन दिया।

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और निरंतर अग्रसर रहने, गर्व के साथ राष्ट्र सेवा करने व भारतीय सशस्त्र बलों की गौरवशाली विरासत से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।

इसके बाद विद्यार्थियों को प्रेरणा स्थल का भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद विद्यार्थियों को ‘बैटल पार्क’ और सैन्य उपकरण प्रदर्शनी क्षेत्र भी ले जाया गया, जहां उन्होंने सैन्य अभियानों, युद्ध स्मारकों और आधुनिक सैन्य उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles