31.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

राजस्थान: एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में परिवहन निरीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी की

Newsराजस्थान: एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में परिवहन निरीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी की

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सिरोही जिले में तैनात परिवहन विभाग के एक निरीक्षक से जुड़े कई ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की। ब्यूरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई निरीक्षक द्वारा 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कथित तौर पर अर्जित करने के मामले में की गई।

उन्होंने बताया कि छापेमारी में अधिकारी के पास करोड़ों रुपये अनुमानित मूल्य की 14 आवासीय-व्यवसायिक अचल संपत्त‍ि होने की पुष्टि हुई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुजानाराम चौधरी वर्तमान में सिरोही जिला परिवहन कार्यालय में परिवहन निरीक्षक के पद पर तैनात है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सत्यापन और गोपनीय सूत्रों से पता चला कि चौधरी ने अपनी ज्ञात आय से 201 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की।

ब्यूरो की महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिली थी कि परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी द्वारा वाहन पंजीकरण लाईसेंस जारी करने, गुजरात सीमा पर वसूली और वाहन निरीक्षण जैसी सामान्य सेवाओं के लिए नियमित रूप से रिश्वत ली जाती है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने भ्रष्ट तरीके से अपने एवं अपने परिजनों के नाम से करोड़ों रुपए में जमीन-जायदाद बनाई।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद आय से अधिक अर्जित मामले के पुख्ता सबूत मिलने पर मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट के साथ ब्यूरो की एक दर्जन टीमों ने शनिवार तड़के एक साथ आरोपी के माउंट आबू, सिरोही, भीनमाल, जोधपुर के करीब सात विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती छापेमारी में आरोपी के पास 14 आवासीय-व्यवसायिक अचल सम्पति होने की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपी की 8000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में बनी आलीशान कोठी में दूसरे महंगे सामान के साथ-साथ 21 एसी लगे हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास जोधपुर, भीनमाल, जालोर, माउण्ट आबू में करोड़ों रुपये की परिसम्पति बनाने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी एवं उसके परिजनों द्वारा कई अन्य परिसम्पत्तियों में निवेश के साक्ष्य मिले हैं।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles