तंजावुर (तमिलनाडु), 26 जुलाई (भाषा) केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को कहा कि बृहदेश्वर मंदिर का संरक्षण और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
शेखावत ने यहां पत्रकारों से कहा कि चूंकि चोल वंश के समय का यह मंदिर यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल है, इसलिए इसके संरक्षण और सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार सबसे बड़े पर्यटन स्थलों में से एक तंजावुर को पर्यटकों के और अधिक अनुकूल बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल