पटना/गयाजी, 26 जुलाई (भाषा) बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शनिवार को दरार नजर आई। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राज्य सरकार पर अपराधियों के सामने ‘‘नतमस्तक’’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें नीतीश कुमार सरकार का समर्थन करने पर दुख हो रहा है।
इस टिप्पणी पर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई और उसने लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान से कहा कि ‘‘पहले वह ये सुनिश्चित करें कि उनकी पार्टी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को पार्टी में शामिल न करे।’’
भाजपा नीत राजग के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख के गयाजी जिले में एक रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होने से पहले पटना में पत्रकारों ने गयाजी में सामूहिक बलात्कार की घटना से जुड़ा सवाल पूछा।
पासवान ने कहा, ‘‘यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषियों को भले ही पकड़ लिया गया हो, लेकिन प्रशासन ऐसे अपराधों को रोकने में असमर्थ है। ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस अपराधियों के सामने नतमस्तक है। स्थिति भयावह है और अफसोस होता है कि मैं एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में असमर्थ है। हमें ऐसी घटनाओं के पीड़ितों की पीड़ा के बारे में सोचना चाहिए।’’
पासवान की पार्टी का राज्य की द्विसदनीय विधायिका में कोई प्रतिनिधि नहीं है। हाजीपुर से सांसद पासवान ने रैली में अपना तीखा हमला जारी रखते हुए कहा, ‘‘1990 के दशक में अपराध अस्वीकार्य था, जब राज्य में राजद का शासन था और यह अब भी अस्वीकार्य होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं कि विधानसभा चुनाव के बाद अपराध को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। नई सरकार बनेगी जो मेरे आदर्श वाक्य ‘बिहार पहले, बिहारी पहले’ पर काम करेगी।’’
पासवान ने कहा, ‘‘मैं आपको एक नया बिहार देने का वादा करता हूं, लेकिन मैं अकेले कुछ नहीं कर सकता। मेरे सभी समर्थकों को पूरे राज्य में फैल जाना चाहिए और इतनी तेजी से काम करना चाहिए कि यह आभास हो कि यह चिराग पासवान ही हैं जो हर जगह चुनाव लड़ रहे हैं।’’
पासवान के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जद (यू) प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, ‘‘जो लोग राज्य में कानून और व्यवस्था के बारे में चिंतित हैं, उन्हें सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अपनी पार्टी में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को शामिल न करें।’’
यह इशारा चिराग के दिवंगत पिता रामविलास पासवान द्वारा स्थापित लोजपा की ओर था, जिसकी अक्सर इस बात के लिए आलोचना की जाती थी कि उसके कई पदाधिकारी कुख्यात अपराधी हैं।
जद(यू) प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सरकार कानून के शासन के लिए प्रतिबद्ध है।
पासवान की टिप्पणियों से राजद के नेतृत्व वाले विपक्ष को बल मिलने की उम्मीद है, जो पिछले कुछ महीनों में राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है।
राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश