भुवनेश्वर, 26 जुलाई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को सफाई कर्मचारियों के लिए 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
माझी ने ओडिशा सरकार के आवास एवं शहरी विकास विभाग की ओर से आयोजित ‘मुख्य स्वच्छता कार्य में परिवर्तन – सुरक्षा, सम्मान और समावेश’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सफाई कर्मचारियों को न्याय, सुरक्षा और सम्मान प्रदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य सफाई कर्मचारियों जिनमें अधिकतर सीवेज और सेफ्टी टैंक की सफाई का कार्य कर रहे हैं उन्हें 10 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा और मौत होने की स्थिति में 30 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मियों को मोबाइल फोन भी दिए जाएंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मकान आवंटित किए जाएंगे।
माझी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को इसके लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए 15 अगस्त से 15 दिवसीय राज्यव्यापी अभियान चलाया जाएगा।
भाषा धीरज रंजन
रंजन