मैनचेस्टर, 26 जुलाई (भाषा) भारत ने कप्तान शुभमन गिल के नाबाद अर्धशतक से शनिवार को यहां चौथे टेस्ट के चौथे दिन चाय तक दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए।
पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और बी साई सुदर्शन के विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम के लिए गिल और केएल राहुल ने संभलकर खेलते हुए दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
गिल 52 और राहुल 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 669 रन पर समाप्त कर 311 रन की बढ़त हासिल की थी।
भाषा नमिता
नमिता