जम्मू, 26 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मंत्री जावेद अहमद राणा ने शनिवार को दावा किया कि पुलिस गोलीबारी में एक गुज्जर व्यक्ति की हाल में हुई मौत केंद्र शासित प्रदेश में ‘‘दोहरी सत्ता प्रणाली’’ का परिणाम है।
‘‘दोहरी सत्ता प्रणाली’’ से राणा का आशय उपराज्यपाल प्रशासन और उमर अब्दुल्ला सरकार से था।
राणा ने कहा कि केंद्र को जनादेश का सम्मान करना चाहिए और केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करके नेशनल कॉन्फ्रेंस नीत निर्वाचित सरकार को पूर्ण अधिकार देना चाहिए।
वह जम्मू के निक्की तवी क्षेत्र में गुज्जर परवेज अहमद (21) के घर भी गए। अहमद बृहस्पतिवार को सतवारी क्षेत्र में कथित तौर पर मादक पदार्थ तस्करों का पीछा कर रही पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में मारा गया था।
अहमद की हत्या के बाद समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। उसके परिवार ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ में एक निर्दोष की हत्या करने का आरोप लगाया।
मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने निर्दोष व्यक्ति की मौत पर सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए परिवार से मुलाकात की। यह बर्बरता है और इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए।’’
राणा ने कहा, ‘‘हम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध करते हैं कि वे व्यवस्था में संतुलन लाएं, जैसा कि पहले होता था…हमारे यहां शीर्ष पर हर समुदाय के अधिकारी होते थे, जो अब नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि प्रशासन में संतुलन और जवाबदेही जरूरी है।
भाषा शोभना संतोष
संतोष