31 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

राजस्थान: आईपीएल मुकाबलों पर सट्टा लगाने वाला गिरोह का पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Newsराजस्थान: आईपीएल मुकाबलों पर सट्टा लगाने वाला गिरोह का पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, चार जून (भाषा) राजस्थान पुलिस ने झुंझुनूं जिले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबलों पर सट्टेबाजी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से 10 लाख से अधिक की नकदी तथा 29 मोबाइल बरामद किए हैं और लगभग तीन करोड़ रुपये के सट्टे का कथित हिसाब-किताब भी मिला है।

झुंझुनूं के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक मकान में कुछ लोग ‘पंजाब किंग्स’ और ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ के बीच क्रिकेट मुकाबले पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं जिसके बाद छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि मौके पर तीन लोग लैपटॉप, रजिस्टर और कई मोबाइल फोन के साथ सट्टेबाजी करते मिले और एक मोबाइल फोन से स्पीकर जुड़ा हुआ था, जिससे सट्टे के भाव बताए जा रहे थे।

राजावत ने बताया कि आरोपियों ने क्रिकेट सट्टा लगाने की बात कबूल की जिनकी पहचान अनिल कुमार जाट, जितेंद्र जाट और इंतजार अली के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि उनके पास से 10,40,350 रुपये, एक लैपटॉप, कुल 29 मोबाइल, दो एलईडी टीवी आदि सामान बरामद किए गए हैं।

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘आरोपी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाने के लिए ‘जूम ऐप’ का उपयोग करते थे और यह ऐप वाईफाई राउटर के माध्यम से संचालित होता था जिसमें सिम कार्ड की आवश्यकता नहीं होती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब्त किए गए दस्तावेजों और उपकरणों से पुलिस को लगभग तीन करोड़ रुपये के सट्टे के लेन-देन का हिसाब मिला है।’’

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles