31.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

छत्तीसगढ: केंद्रीय मंत्री ने सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों के समाधान के लिए लक्षित कार्रवाई पर जोर दिया

Newsछत्तीसगढ: केंद्रीय मंत्री ने सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों के समाधान के लिए लक्षित कार्रवाई पर जोर दिया

रायपुर, 26 जुलाई (भाषा) केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का दौरा कर क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान के लिए लक्षित कार्रवाई पर जोर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के आकांक्षी जिले कार्यक्रम के तहत इस दौरे का उद्देश्य विकासात्मक सूचकांकों की समीक्षा करना, नागरिकों से संवाद करना और शासन की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करना था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान चंद्रशेखर ने डिजिटल साक्षरता और केंद्र की योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में ठोस प्रगति की सराहना की।

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने कहा, “दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों का डिजिटल रूप से सशक्त, आत्मनिर्भर समुदायों में रूपांतरण भारत की जमीनी प्रगति का सजीव प्रमाण है।”

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान के लिए लक्षित कार्रवाई पर जोर दिया।

उन्होंने अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मनरेगा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करने का आह्वान किया तथा निगरानी व समय पर क्रियान्वयन का आग्रह किया।

अधिकारियों ने बताया कि मानपुर के करीब टुंडीकसा गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण संपर्क से सुरक्षा और आजीविका दोनों में सुधार हो रहा है।

उन्होंने बताया कि मंत्री ने दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिला लाभार्थियों से संवाद किया और उनके आत्मविश्वास, नवाचार एवं वित्तीय अनुशासन की प्रशंसा की।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने मानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के विस्तार की सराहना की।

उन्होंने बताया कि मानपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्टता विद्यालय में स्मार्ट कक्षाओं और डिजिटल शिक्षण उपकरणों का अवलोकन करते हुए मंत्री ने कहा कि पीएम-श्री जैसी योजनाओं के माध्यम से यह विद्यालय आदिवासी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आदर्श बन रहा है।

भाषा संजीव जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles