33.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

ओडिशा में झरने में डूबने से दो चिकित्सकों की मौत

Newsओडिशा में झरने में डूबने से दो चिकित्सकों की मौत

संबलपुर (ओडिशा), 26 जुलाई (भाषा) ओडिशा के संबलपुर जिले में शनिवार को देवझरन झरने में अचानक आई बाढ़ में बह जाने से एक मेडिकल कॉलेज के अंतिम वर्ष के दो एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों छात्रों की पहचान राजस्थान की मूल निवासी मोनिका मीणा और नयी दिल्ली के संदीप पुरी के रूप में हुई है, जो बुर्ला स्थित ‘वीर सुरेन्द्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (वीआईएमएसएआर)’ में पढ़ाई कर रहे थे।

जुजोमुरा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय राउत के अनुसार, छह छात्रों का एक समूह सैर के लिए लोकप्रिय झरने पर गया था, और पहाड़ी की चोटी पर अचानक हुई बारिश के कारण नदी में आई बाढ़ में दोनों छात्र बह गए।

समूह के अन्य छात्रों और कई पर्यटकों ने तुरंत अग्निशमन सेवा एवं पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि बचाव दल मौके पर पहुंच गया और शवों को बरामद कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि संस्थान की एक टीम ने झरना स्थल का दौरा किया है।

भाषा योगेश माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles