मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) नवी मुंबई में व्हाट्सएप ग्रुप में मराठी में बातचीत करने पर जोर देने के कारण एक छात्र पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में उसके चार सहपाठियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में 20 वर्षीय सूरज पवार ने कहा कि मंगलवार को वाशी स्थित मोतीलाल झुनझुनवाला कॉलेज (जहां वे पढ़ते हैं) के बाहर उसपर हॉकी स्टिक से हमला किया गया।
वाशी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पवार ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में अपने परिवार के एक सदस्य की शादी का निमंत्रण साझा किया था। जब उसके सहपाठी फैजान नाइक ने हिंदी में जवाब दिया तो पवार ने पूछा कि उसने मराठी में क्यों नहीं लिखा, जिससे बहस शुरू हो गई।
पवार ने आरोप लगाया कि नाइक और उसके तीन अन्य सहपाठियों ने कॉलेज के बाहर उसे निशाना बनाया। उन्होंने हॉकी स्टिक से उसके सिर पर वार किया।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद नाइक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि चारों छात्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
शुभम माधव रंजन
रंजन