33.6 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ में भगवान विष्णु से जुड़े प्रतीकों के निर्माण को मंजूरी दी

Newsउत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ में भगवान विष्णु से जुड़े प्रतीकों के निर्माण को मंजूरी दी

देहरादून, चार जून (भाषा)उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने बुधवार को पुनर्विकास ‘मास्टर प्लान’ के तहत बदरीनाथ मंदिर परिसर में भगवान विष्णु से जुड़े प्रतीक चिह्नों के निर्माण को मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल के निर्णय के मुताबिक परियोजना के तहत बदरीनाथ झील के किनारे शेषनेत्र कमल दीवार, बदरीनाथ ‘अराइवल प्लाजा’ पर सुदर्शन चक्र, उसी स्थान पर स्थापित की जाने वाली सुदर्शन चौक की कलाकृति और मंदिर परिसर के भीतर बदरीनारायण चौक पर एक वृक्ष और नदी की कलाकृति स्थापित की जाएगी।

समुद्र तल से 10,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है।

राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए इन निर्णयों की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव शैलेश बगौली ने मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं की परिकल्पना पर्यटन विभाग ने बदरीनाथ पुनर्विकार परियोजना के तहत की है।

बगौली ने बताया कि इन कलाकृतियों की स्थापना कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) से प्राप्त राशि से या केंद्र या राज्य सरकार के वित्तपोषण से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के पुनर्गठन को भी मंजूरी दे दी है, जिसके तहत पहले से मौजूद 47 पदों के अतिरिक्त 12 नए पद सृजित किए जाएंगे।

बगौली के मुताबिक मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूएसएसएससी)के बेहतर कामकाज के लिए पहले से मौजूद 62 पदों के अतिरिक्त 15 नए पद सृजित करने को भी हरी झंडी दे दी।

राज्य सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन (नौवां संशोधन) नियम, 2023 के नए नियम 125 ‘एम’ के तहत देय मोटर वाहन कर से केवल प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों को छूट देने का निर्णय लिया।

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles