28.6 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

आईआईटी दिल्ली का छात्र छात्रावास के कमरे में मृत मिला

Newsआईआईटी दिल्ली का छात्र छात्रावास के कमरे में मृत मिला

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का द्वितीय वर्ष का छात्र बुधवार को परिसर स्थित अपने छात्रावास के कमरे में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बायोमैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रहे द्वितीय वर्ष के छात्र के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, हालांकि बिस्तर के पास फर्श पर उल्टी की हुई थी, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्या के संकेत मिलते हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘किशनगढ़ थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर दी गई सूचना में दावा किया गया कि चंडीगढ़ का एक छात्र अपने छात्रावास के कमरे में है और दरवाजा अंदर से बंद है। वह दरवाजे को बार-बार खटखटाने के बाद भी जवाब नहीं दे रहा है।’’

पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दमकल अधिकारियों की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘छात्र बिस्तर पर अचेत मिला। परिसर में मौजूद चिकित्सकों ने उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया।’’

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्र को दो दिन पहले रात्रि भोजन के दौरान आखिरी बार देखा गया था। उसके दिखाई नहीं देने पर चिंतित हुए साथी छात्रों ने परिसर के सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, हालांकि बिस्तर के पास फर्श पर उल्टी की हुई थी, जिससे चिकित्सा संबंधी समस्या के संकेत मिलते हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि साक्ष्य जुटाने और कमरे की विस्तृत जांच के लिए ‘फोरेंसिक’ टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles