माले, 26 जुलाई (भाषा) मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को भारत-मालदीव संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका की सराहना की और कहा कि आने वाले दिनों में द्विपक्षीय संबंध और अधिक समृद्ध होंगे।
मुइज्जू ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी एक बेहतरीन इंसान हैं, जो भारत के पड़ोसी देशों के साथ संबंध मजबूत करने में रुचि रखते हैं।’
मुइज्जू ने कहा, ‘मालदीव और भारत के बीच सदियों पुराने बहुत अच्छे संबंध हैं और उनके नेतृत्व तथा दोनों देशों और दोनों सरकारों के बीच सहयोग से मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में यह संबंध और भी समृद्ध होगा।’
प्रधानमंत्री मोदी ने 25-26 जुलाई को मालदीव का दौरा किया, जिसके दौरान उन्होंने राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुये और कुछ समझौतों का आदान-प्रदान हुआ।
यूपीआई समझौते के बारे में पूछे जाने पर, मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि इससे यहां आने वाले भारतीय पर्यटकों और भारत जाने वाले मालदीववासियों को निश्चित रूप से लाभ होगा।
दोनों देशों के बीच एफटीए वार्ता की शुरुआत पर उन्होंने कहा कि वह बहुत आशान्वित हैं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने अभी इसकी शुरुआत की है और निश्चित रूप से हमें उम्मीद है कि हम इसे बहुत जल्द पूरा कर लेंगे।’
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुइज्जू से प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक के बारे में भी पूछा गया।
उन्होंने कहा, ‘वह एक बेहतरीन व्यक्ति हैं, जो भारत के पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने में रुचि रखते हैं। भारत और मालदीव के बीच सदियों पुराने अच्छे रिश्ते हैं, और उनके नेतृत्व में ये संबंध और भी बेहतर होंगे।’
यह पूछे जाने पर कि उनकी अगली भारत यात्रा कब होगी, उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि निकट भविष्य में होगी।
मालदीव के विकास में भारत की भूमिका पर उन्होंने कहा, ‘आप सभी ने देखा है कि भारत ने अतीत में मालदीव के विकास में मदद की है और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होगा कि आगे चलकर भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदार होगा।’
मुइज्जू ने यह भी रेखांकित किया कि भारत उन प्रमुख देशों में से एक है जो मालदीव में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करता है।
भाषा योगेश रंजन
रंजन