तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), 27 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अरियालुर जिले में उनके आधिकारिक कार्यक्रम से पहले यहां रविवार को गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मोदी अरियालुर के गंगईकोंडा चोलपुरम जाने के लिए जब हेलीकॉप्टर तक जा रहे थे, तब सड़क किनारे खड़े बड़ी संख्या में पार्टी समर्थकों एवं आम लोगों ने प्रधानमंत्री की ओर हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया और उनके वाहन पर पुष्पवर्षा की।
प्रधानमंत्री ने लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री अरियालुर के छोटे से गांव गंगईकोंडा चोलपुरम में प्रतिष्ठित चोल राजा राजेंद्र चोल-प्रथम की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित आदि तिरुवथिरई उत्सव में शामिल होंगे।
भाषा सिम्मी अमित
अमित