32.9 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

पुणे में पार्टी में छापेमारी के बाद मादक पदार्थ जब्त; खडसे के दामाद समेत सात लोग हिरासत में

Newsपुणे में पार्टी में छापेमारी के बाद मादक पदार्थ जब्त; खडसे के दामाद समेत सात लोग हिरासत में

पुणे, 27 जुलाई (भाषा) पुणे पुलिस ने बीती रात एक अपार्टमेंट में आयोजित की जा रही एक पार्टी में छापा मारकर मादक पदार्थ, हुक्का एवं शराब जब्त की तथा सात व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि कहीं पुलिस कार्रवाई के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य तो नहीं है।

रोहिणी खडसे विपक्षी राकांपा (एसपी) की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष हैं।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने ‘रेव’ पार्टी के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुणे के खराडी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापा मारा।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए गए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें खराडी इलाके में एक अपार्टमेंट में ‘रेव’ पार्टी होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर हमारी अपराध शाखा की टीम ने छापा मारा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘छापेमारी के दौरान गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए। हमने सात लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।’’

इस बीच, शिवसेना (उबाठा) की उपनेता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह छापेमारी सरकार के खिलाफ बोलने वालों के लिए एक संदेश है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles