27.6 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में भगवान शिव के चोलकालीन मंदिर में पूजा-अर्चना की

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में भगवान शिव के चोलकालीन मंदिर में पूजा-अर्चना की

(तस्वीर के साथ जारी)

गंगईकोंडा चोलपुरम (तमिलनाडु), 27 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां चोलकालीन भगवान बृहदेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

वैदिक और शैव तिरुमुराई मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और वह पारंपरिक रूप से सजा हुआ एक कलश साथ लाए, जिसके बारे में बताया जा रहा है है कि उसमें गंगा नदी का जल है।

मंदिर के पुजारियों ने पारंपरिक तरीके से ‘‘पूर्ण कुंभम’ के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

वेष्टि (धोती), सफेद कमीज और गले में अंगवस्त्र पहने प्रधानमंत्री ने मंदिर के भीतरी गलियारे की परिक्रमा की। यह मंदिर यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन) धरोहर स्थल के तौर पर सूचीबद्ध चोल साम्राज्य काल के मंदिरों में से एक है।

प्रधानमंत्री ने चोल शैव धर्म और वास्तुकला पर आधारित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की एक प्रदर्शनी भी देखी। मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत तमिलनाडु में हैं।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles