32.3 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

उत्तर प्रदेश: ‘अपमानजनक’ सामग्री अपलोड करने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

Newsउत्तर प्रदेश: ‘अपमानजनक’ सामग्री अपलोड करने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

मुरादाबाद (उप्र), 27 जुलाई (भाषा) मुरादाबाद पुलिस ने एक स्थानीय यूट्यूबर को हिंदू संतों और ऋषियों का मजाक उड़ाने और अभद्र टिप्पणी वाले वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, मोहम्मद आमिर को बाद में अदालत में पेश होने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, मुरादाबाद के पाकबड़ा कस्बे का निवासी आमिर यूट्यूब पर कथित रूप से अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करता है और आरोपी द्वारा ‘साधु’ के वेश में पोस्ट किए गए वीडियो की विभिन्न समूहों ने निंदा की।

पुलिस अधीक्षक (नगर) रण विजय सिंह ने रविवार को बताया, ‘‘अपने नवीनतम वीडियो में आरोपी ने साधु की पोशाक पहनी थी और आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसकी स्थानीय लोगों ने कड़ी आलोचना की थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हमने आमिर को आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया।’’

हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बावजूद मोहम्मद आमिर को जमानत मिल गई और अदालत में पेश किए जाने के तुरंत बाद रिहा कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि आगे की जांच जारी है और निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles