25.7 C
Jaipur
Friday, August 15, 2025

काउंटी ग्रुप गाजियाबाद में आवास परियोजना विकसित करने के लिए 1,800 करोड़ रुपये का करेगा निवेश

Newsकाउंटी ग्रुप गाजियाबाद में आवास परियोजना विकसित करने के लिए 1,800 करोड़ रुपये का करेगा निवेश

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी काउंटी ग्रुप अपनी विस्तार योजना के तहत गाजियाबाद में एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 1,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने नई परियोजना ‘जेड काउंटी’ शुरू की है, जो 13.33 एकड़ में फैली है और इसमें लगभग 1,000 फ्लैट होंगे।

काउंटी ग्रुप ने बुधवार को बयान में कहा, उसने वेव ग्रुप की बड़ी टाउनशिप ‘वेव सिटी’ में यह जमीन 400 करोड़ रुपये में खरीदी है। इस परियोजना में कुल 30 लाख वर्ग फुट क्षेत्र बिक्री योग्य है। कुल निवेश 1,800 करोड़ रुपये होगा।

काउंटी ग्रुप के निदेशक अमित मोदी ने कहा कि यह परियोजना एनएच 24 गलियारे के साथ वेव सिटी में रणनीतिक रूप से स्थित है।

उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से बेहतर संपर्क तथा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे एवं हिंडन हवाई अड्डे जैसे बुनियादी ढांचे के विकास के कारण यह क्षेत्र तेजी से उच्च गुणवत्ता वाले आवास के लिए पसंदीदा स्थान बन रहा है।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles