30.4 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

उत्तराखंड : धामी ने हरिद्वार पहुंचकर भगदड़ में घायल हुए लोगों का हाल-चाल जाना

Newsउत्तराखंड : धामी ने हरिद्वार पहुंचकर भगदड़ में घायल हुए लोगों का हाल-चाल जाना

हरिद्वार, 27 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में मनसादेवी मंदिर क्षेत्र में रविवार को भगदड़ की घटना के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

मंदिर के पैदल सीढ़ी मार्ग पर सुबह मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा करीब 29 अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती प्रत्येक घायल के पास जाकर उससे बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने घायल श्रद्धालुओं से हादसे के बारे में भी जानकारी ली।

बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है।

धामी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतकों और घायलों के परिजनों को इस घटना के बारे में सूचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घायलों और मृतकों के परिजनों को हरिद्वार से उनके गृह नगर तक भेजने की व्यवस्था उत्तराखंड सरकार द्वारा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर जाने वाले रास्ते में बहुत भीड़ थी और इसी दौरान बिजली का करंट लगने की अफवाह फैलने के कारण भगदड़ मची जिसके बाद यह हादसा हुआ।

उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।

धामी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

धामी ने बताया कि प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, एवं यात्रा मार्गों की व्यवस्था की गहन समीक्षा की जाए।

भाषा

सं, दीप्ति, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles