जम्मू, 27 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने रविवार को पुलिस गोलीबारी में मारे गए एक युवक के घर पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात की और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शोक संतप्त परिवार से किए गए वादों को पूरा करने को कहा, जिसमें 35 लाख रुपये का मुआवजा और नौकरी शामिल है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की भी मांग की।
जम्मू के निक्की तवी इलाके के रहने वाले 21 वर्षीय परवेज अहमद बृहस्पतिवार को सतवारी इलाके में कथित तौर पर मादक पदार्थ तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गोलीबारी में मारे गए। अहमद के मारे जाने के बाद समुदाय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और उनके परिवार ने पुलिस पर एक ‘निर्दोष’ व्यक्ति की ‘फर्जी’ मुठभेड़ में हत्या करने का आरोप लगाया है।
घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश पहले ही दे दिए गए हैं और इसमें शामिल दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जम्मू दक्षिण के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच भी लंबित है।
चौधरी ने परवेज के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यह दिनदहाड़े पुलिस की विशेष शाखा द्वारा सादे कपड़ों में की गई हत्या है। चूंकि, पुलिस उपराज्यपाल के प्रशासनिक नियंत्रण में है, इसलिए हम निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप