30.4 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

पुणे ‘ड्रग पार्टी’ छापेमारी: सात आरोपियों को 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

Newsपुणे ‘ड्रग पार्टी’ छापेमारी: सात आरोपियों को 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

पुणे, 27 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार तड़के एक ‘‘ड्रग पार्टी’’ में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किये गये सात लोगों को यहां की एक अदालत ने 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर भी पार्टी से गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हैं। पार्टी में नशीले पदार्थ, हुक्का और शराब जब्त की गई।

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे पुलिस की अपराध शाखा ने छापेमारी की और स्टूडियो अपार्टमेंट में एक ‘‘ड्रग पार्टी’’ का भंडाफोड़ किया।

आरोपियों की हिरासत का अनुरोध करते हुए अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि छापेमारी में कोकीन और गांजा जैसे मादक पदार्थ जब्त किए गए।

अभियोजन पक्ष ने कहा कि प्रतिबंधित सामग्री के स्रोत और आपूर्ति का विवरण जानने के लिए आरोपियों की हिरासत की आवश्यकता है।

अदालत ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए सात लोगों में से दो का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है।

अभियोजन पक्ष ने कहा कि आरोपियों ने 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच की अवधि के लिए एक आतिथ्य फर्म के माध्यम से उक्त अपार्टमेंट में तीन कमरे बुक किए थे और पुलिस को इसके बारे में पूछताछ करने की आवश्यकता है।

प्रांजल खेवलकर का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता विजय थोम्ब्रे ने अपने मुवक्किल के खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि उन्हें फंसाया गया है।

वकील ने कहा कि मौजूदा मामला उनके मुवक्किल को फंसाने का जानबूझकर किया गया प्रयास प्रतीत होता है।

थोम्ब्रे ने अदालत को बताया कि खेवलकर नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करते और राजनीतिक दुर्भावना का शिकार हैं।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने सभी सात आरोपियों को 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles