30.4 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

तृणमूल ने ‘बांग्ला भाषी प्रवासियों’ के उत्पीड़न के खिलाफ पश्चिम बंगाल में रैलियां निकालीं

Newsतृणमूल ने ‘बांग्ला भाषी प्रवासियों’ के उत्पीड़न के खिलाफ पश्चिम बंगाल में रैलियां निकालीं

(तस्वीर के साथ)

कोलकाता, 27 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी श्रमिकों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में रविवार को रैलियां निकालीं।

तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के भवानीपुर और सियालदह में तथा हुगली, बांकुड़ा, बीरभूम, कूचबिहार में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला। उनके हाथों में तख्तियां थीं जिनपर असम, ओडिशा, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र में पुलिस द्वारा कथित तौर पर प्रवासी श्रमिकों का किये जा रहे ‘उत्पीड़न और अत्याचार’ की बातें लिखी थीं।

तृणमूल विधायक असीम मजूमदार ने चुचुड़ा के खदीना मोड़ पर रैली का नेतृत्व किया। मजूमदार ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में “डबल इंजन सरकारें” आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसे दस्तावेज दिखाने के बावजूद बांग्ला भाषी प्रवासियों को “जानबूझकर परेशान” कर रही हैं।

मजूमदार ने दावा किया कि मजदूरों को शिविरों में ले जाया गया, जहां उनकी पिटाई की गई और उन पर बांग्लादेशी नागरिक होने बात कबूलने का दबाव डाला गया।

तृणमूल नेता और उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने कूचबिहार के दिनहाटा में एक अन्य मार्च का नेतृत्व किया। प्रदर्शनकारियों ने “चुनावी लाभ के लिए मतदाता सूचियों से वैध मतदाताओं के नाम हटाने और बंगाल के भारतीय नागरिकों को हिरासत शिविरों में भेजने के भाजपा के प्रयास” का विरोध करने का संकल्प लिया।

सियालदह और भवानीपुर में हजारों तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बांग्ला वर्णमाला और “पश्चिम बंगाल के बाहर भाजपा द्वारा बांग्ला भाषी लोगों पर अत्याचार” नारे लिखी तख्तियों के साथ रैलियों में हिस्सा लिया।

तृणमूल के प्रदर्शन के कारण मध्य और दक्षिण कोलकाता के कुछ हिस्सों में यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस सप्ताह के आरंभ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बंगालियों के खिलाफ ‘‘भाषाई आतंकवाद’’ फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पहचान एवं भाषा की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक भाजपा हार नहीं जाती।

भाषा राजकुमार धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles