28.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

उप्र में बिजली का ट्रांसफॉर्मर ‘उड़’ गया, उखड़ गये सरकार पर जनता के भरोसे के खंभे : अखिलेश

Newsउप्र में बिजली का ट्रांसफॉर्मर 'उड़' गया, उखड़ गये सरकार पर जनता के भरोसे के खंभे : अखिलेश

लखनऊ, 27 जुलाई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजली व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि राज्य में बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर ‘उड़’ गया है और मंत्री तथा अधिकारियों के बीच ‘तार टूटने’ से त्रस्त जनता के सरकार पर ‘भरोसे के खंभे’ उखड़ गये हैं।

यादव ने यहां एक बयान में कहा, ”भाजपा सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था की दुर्दशा कर दी है। उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया है। मंत्री-अधिकारी के बीच के तार टूट गये हैं और त्रस्त जनता के सरकार पर भरोसे के खंभे उखड़ गये हैं। जन आक्रोश का मीटर खटाखट बढ़ रहा है। उत्पादन का चक्का जाम है, संचार खंडित है और डिस्ट्रीब्यूशन के नाम पर भ्रष्टाचार की कमाई का वितरण चालू है।”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली नहीं, केवल बिजली का बिल आ रहा है और ये बेइंतहा बिल लोगों की जेबें खा रहा है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए जो भी कार्य किए थे, भाजपा सरकार ने नौ साल में सब बर्बाद कर दिया। पूरे प्रदेश की जनता अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त है।

यादव ने कहा, ”सरकार सिंचाई के लिए भी किसानों को बिजली नहीं दे पा रही। गांव और छोटे शहरों की तो छोड़िए बड़े शहरों और जिला मुख्यालय में भी बिजली का भारी संकट है। राजधानी लखनऊ के विभिन्न इलाकों में घंटों बिजली कटौती हो रही है। कटौती से आम जनता, व्यापारी, छात्र सब परेशान हैं। जब तक उपकेन्द्रों पर पहुंचकर लोग धरना-प्रदर्शन नहीं करते हैं तब तक सरकार होश में नहीं आती है।”

सपा प्रमुख ने कहा, ”बिजली के लिए जब राजधानी लखनऊ के लोग धरना देने पर मजबूर हो तो प्रदेश के अन्य जिलों और ग्रामीण इलाकों में हालात कितने बुरे होंगे इसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है।”

यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली उत्पादन बढ़ाने का काम नहीं किया। बिजली की मांग हर साल बढ़ रही है लेकिन भाजपा सरकार ने कोई नया बिजली घर नहीं लगाया। उत्तर प्रदेश में आज जो भी बिजली मिल रही है वह समाजवादी सरकार में बनाए गए ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन हो रहा है।

भाषा

सलीम, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles