28.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

नागरिक समाज समूह ने बांग्ला भाषी लोगों के ‘उत्पीड़न’ को लेकर भाजपा की आलोचना की

Newsनागरिक समाज समूह ने बांग्ला भाषी लोगों के ‘उत्पीड़न’ को लेकर भाजपा की आलोचना की

कोलकाता, 27 जुलाई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़े एक नागरिक समाज समूह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि उसके शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

‘देश बचाओ गण मंच’ ने एक बयान में कहा कि जारी ‘‘उत्पीड़न’’ देश में बंगालियों के योगदान के बारे में भाजपा की अज्ञानता का नतीजा है।

इसमें आरोप लगाया गया है, ‘‘इन प्रवासियों के पास हर पहचान पत्र होने के बावजूद, इनमें से कई लोगों को कई दिनों तक शिविरों में रखा गया, समुद्र में धकेल दिया गया और एक को तो ‘पेलोडर’ से बांग्लादेश की सीमा के दूसरी ओर फेंक दिया गया। उन्हें गलत तरीके से ‘रोहिंग्या’ या ‘बांग्लादेशी’ बताकर बदनाम किया जा रहा है।’’

इस बात पर गौर करते हुए कि बांग्ला एशिया में दूसरी सबसे बड़ी बोली जाने वाली भाषा है, इसने पूछा था कि इस भाषा को बोलने के लिए किसी को क्यों प्रताड़ित किया जाना चाहिए।

इसने कहा, ‘‘यह ध्यान देने योग्य बात है कि पश्चिम बंगाल के लोग हमेशा से अन्य भाषाई समुदायों के लोगों के प्रति उदार रहे हैं जो दशकों से राज्य में आजीविका कमा रहे हैं, और हम शांतिपूर्ण ढंग से साथ-साथ रह रहे हैं। तो फिर हमारे राज्य से देश के अन्य भागों में जाने वाले बांग्ला भाषी प्रवासियों को इस तरह से धमकाया और प्रताड़ित क्यों किया जा रहा है।’’

बयान में आरोप लगाया गया है, ‘‘यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि जिन लोगों को सताया जा रहा है, उनमें से ज्यादातर भारत के बांग्ला भाषी प्रवासी मुस्लिम नागरिक हैं, जो समाज में दरार और ध्रुवीकरण पैदा करने की भाजपा की साजिश को उजागर करता है।’’

इस समूह के सदस्यों में कई कलाकार, कवि और संगीतकार शामिल हैं जो टीएमसी से जुड़े हुए हैं।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles