शिमला, 27 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल और कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने रविवार को भाजपा नेताओं पर न केवल राज्य के वरिष्ठ मंत्री जगत सिंह नेगी, बल्कि राष्ट्रीय ध्वज के भी अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पार्टी का “असली चेहरा” उजागर हो गया।
एक संयुक्त बयान में मंत्रियों ने मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र में राजस्व मंत्री नेगी के साथ “दुर्व्यवहार” की घटना की निंदा की और आरोप लगाया कि पार्टी नेताओं के निर्देश पर काम कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री की कार पर लगे राष्ट्रीय ध्वज पर जूते, चप्पल और काला कपड़ा फेंका। उन्होंने इसे ‘बेहद शर्मनाक’ और ‘निंदनीय’ कृत्य बताया।
मंत्रियों ने बयान में कहा, “तिरंगा राष्ट्र की अस्मिता का प्रतीक है और अनगिनत बहादुर सैनिकों और महान नेताओं ने इसके सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। हालांकि, जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगे का अपमान किया, उससे जनता के सामने उनका असली चेहरा उजागर हो गया है।”
उन्होंने कहा, “राज्य के लोग अब समझ गए हैं कि भाजपा की तिरंगा यात्राएं महज दिखावा थीं, क्योंकि उनमें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति कोई वास्तविक सम्मान नहीं है।”
मंत्रियों ने कहा कि वे पांच दशक से अधिक समय से राजनीति में हैं, लेकिन उन्होंने राजनीतिक आचरण का इतना निम्न स्तर कभी नहीं देखा।
बयान में कहा गया है, “राज्य सरकार ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वानिकी महाविद्यालय को थुनाग से अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने का निर्णय लिया, लेकिन भाजपा नेता इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं और राजनीतिक लाभ लेने के लिए छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं।”
शांडिल और कुमार ने कहा, “राजस्व मंत्री नेगी ने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सेराज और मंडी जिले के अन्य हिस्सों का दौरा किया, ताकि किसानों और बागवानों को हुए नुकसान का आकलन किया जा सके और उपयुक्त राहत पैकेज तैयार किया जा सके। मंडी के किसानों को सेब के बागों और फूलों की खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले पॉलीहाउस में भारी नुकसान हुआ।”
भाषा प्रशांत पारुल
पारुल