कुशीनगर, 27 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक युवती को लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने रविवार को बताया कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के महुआ बुजुर्ग गांव के सुनील वर्मा ने पडरौना कोतवाली में दी गयी शिकायत में आरोप लगाया था कि लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले एक गिरोह के सदस्य उसकी 19 वर्षीय बेटी को अमृतसर से कुशीनगर लाये और प्रलोभन देकर उसका धर्म परिवर्तन करा लिया। उसके बाद उसका अपहरण कर लिया।
उन्होंने बताया कि वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कोशिश शुरू की थी। शनिवार देर रात पुलिस, साइबर प्रकोष्ठ और स्वाट की संयुक्त टीम ने कथित पीड़िता को सकुशल मुक्त कराते हुए दो महिलाओं समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मिश्रा के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो हिन्दू युवतियों को निशाना बनाता है। इस प्रकरण में भी इस युवती पर उनकी कई वर्षों से नजर थी और बहला-फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर उसका धर्म परिवर्तित करा दिया।
उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना तौफीक अंसारी पीड़िता के अश्लील वीडियो और धर्म परिवर्तन की रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल परिजनों को ब्लैकमेल करने के लिए करता था। महिला अभियुक्तों कैसर जहां और फातिमा ने पीड़िता को इस्लामिक सामग्री दिखाकर उसे बरगलाने में मदद की। घटना में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों में तौफीक अंसारी और कैसर जहां तथा फातिमा के अलावा आशिक अंसारी, इम्तियाज, साहब अंसारी, जीशान क़मर और मजहर शामिल हैं। उनके पास दो आधार कार्ड, 11 सिम कार्ड और नौ मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत