बाराबंकी, 27 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक नाले में डूबकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोहम्मदपुर खाना थाना क्षेत्र के गांव तुलसीपुर के पर्वतपुर मजरे में अपने पिता सुनील वर्मा के साथ खेत में गयीं उसकी बेटियां कंचन (14) और सौम्या (11) दोपहर बाद घर लौट रही थीं। रास्ते में एक गहरा नाला पार करते समय अचानक सौम्या का पैर फिसला और वह नाले में जा गिरी। छोटी बहन को नाले में डूबते देख कंचन भी नाले में कूद गई और उसे बचाने की कोशिश करने लगी लेकिन नाला गहरा होने के चलते दोनों बहनें नाले में डूब गईं।
उन्होंने बताया कि पास में ही कुछ ग्रामीणों ने शोर मचाया। शोर सुनकर जब तक सुनील वहां पहुंचा तब तक उसकी दोनों बेटियों की डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गए। सूचना पर पहुंची मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने दोनों बहनों का पंचनामा भरकर उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत