नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने पिता और प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान द्वारा दी गई एक सलाह को साझा किया और कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्हें यह बात पहले नहीं पता थी।
सलमान ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपनी एक तस्वीर साझा की और उसके साथ एक लंबा कैप्शन भी लिखा।
अपने पिता के शब्दों को याद करते हुए अभिनेता ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति खुद नहीं चाहता तो उसे कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘वर्तमान आपका अतीत बन जाता है, अतीत आपके भविष्य को पकड़ लेता है, वर्तमान एक उपहार है, इसका सही उपयोग करें, बार-बार की गई गलतियां आदत बन जाती हैं और फिर आपका चरित्र, किसी को दोष न दें, कोई भी आपको ऐसा कुछ करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता जो आप नहीं करना चाहते।’
अभिनेता (59) ने कहा कि काश उन्होंने यह बात पहले सुनी होती, लेकिन अब भी देर नहीं हुई है।
उन्होंने निष्कर्ष देते हुए कहा, ‘मेरे पिताजी ने मुझसे अभी-अभी यह कहा, यह बिल्कुल सच है। काश मैंने यह पहले सुना होता, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है।’
भाषा
शुभम रंजन
रंजन