28.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

डेंगू से निपटने के लिए एमसीडी ने तीन अस्पतालों को ‘प्रहरी निगरानी अस्पताल’ घोषित किया

Newsडेंगू से निपटने के लिए एमसीडी ने तीन अस्पतालों को ‘प्रहरी निगरानी अस्पताल’ घोषित किया

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) दिल्ली नगर निगम ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मद्देनजर तीन अस्पतालों को प्रहरी निगरानी केंद्र के रूप में नामित किया है तथा इन बीमारियों के मामलों में इस मौसम में वृद्धि को रोकने के लिए उपाय तेज कर दिये हैं।

रविवार को, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने घोषणा की कि हिंदू राव अस्पताल, स्वामी दयानंद अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल में जरूरी इंतजाम कर उन्हें ‘प्रहरी निगरानी अस्पतालों’ का दर्जा दिया गया है। इन अस्पतालों में मामलों में अपेक्षित वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए समर्पित बिस्तर और विशेष संसाधन उपलब्ध होंगे।

शर्मा ने बताया कि हिंदू राव अस्पताल में 70, स्वामी दयानंद अस्पताल में 22 और कस्तूरबा अस्पताल में 75 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘दवाओं, अंतःशिरा द्रव्यों और प्लेटलेट समेत सभी आवश्यक चिकित्सा जरूरतें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी गयी हैं। समय पर देखभाल प्रदान करने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और तकनीकी कर्मचारियों की चौबीसों घंटे उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।’’

इस बीच, शहर के कुछ इलाकों में हैजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए, एमसीडी ने असुरक्षित पेयजल वाले इलाकों में विशेष अभियान शुरू किए हैं। संक्रमण और निर्जलीकरण से बचाव के लिए तरल क्लोरीन और ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles