28.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

दिल्ली पुलिस ने की प्रवासी परिवार से मारपीट: ममता ने दोहराया भाजपा पर ‘भाषाई आतंक’ का आरोप

Newsदिल्ली पुलिस ने की प्रवासी परिवार से मारपीट: ममता ने दोहराया भाजपा पर 'भाषाई आतंक' का आरोप

कोलकाता, 27 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रविवार को देश में बंगालियों पर ‘भाषाई आतंक’ का शासन चलाने का आरोप दोहराया और दावा किया कि दिल्ली में पुलिस ने एक प्रवासी परिवार के सदस्यों की पिटाई की।

ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक प्रवासी परिवार के एक बच्चे और उसकी मां को राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस द्वारा कथित तौर पर पीटा गया।

‘पीटीआई-भाषा’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकता।

ममता ने अपने पोस्ट में कहा,‘‘ घृणित, भयानक, देखिए कैसे दिल्ली पुलिस ने मालदा के चंचल से आए एक प्रवासी परिवार के एक बच्चे और उसकी मां को बेरहमी से पीटा। देखिए कैसे बंगालियों के खिलाफ देश में भाजपा की ओर से फैलाए गए भाषाई आतंक के शासन में एक बच्चा भी हिंसा की क्रूरता से नहीं बच पाया। अब वे हमारे देश को कहां ले जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट के साथ वीडियो भी साझा किया।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा पर बंगालियों पर ‘‘भाषाई आतंकवाद’’ फैलाने का आरोप लगाया था और कहा था कि पहचान और भाषा के लिए लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक भाजपा हार नहीं जाती।

तृणमूल की वार्षिक शहीद दिवस रैली में उन्होंने घोषणा की थी कि रविवार से पश्चिम बंगाल में ‘बंगालियों, बंगाली भाषा और भाषाई आतंकवाद पर हमलों’ के विरोध में एक आंदोलन शुरू होगा।

तृणमूल नेता और कार्यकर्ता रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस मुद्दे पर रैलियां कर रहे हैं।

भाषा शोभना रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles