डेनवर (अमेरिका), 27 जुलाई (एपी) विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में संभावित समस्या के कारण डेनवर हवाई अड्डे पर एक जेट विमान में से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद आपातकालीन कदम उठाते हुए यात्रियों को तत्काल बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि अमेरिकन एयरलाइन की उड़ान संख्या ‘3023’ ने शनिवार दोपहर डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दौरान ‘‘लैंडिंग गियर’’ की संभावित समस्या की सूचना दी। ‘बोइंग 737 मैक्स 8’ ने मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी।
स्थानीय मीडिया में प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान से काफी धुआं निकल रहा है और आपातकालीन द्वार से यात्री अपना सामान और बच्चों को लेकर तेजी से बाहर निकल रहे हैं। इसके बाद यात्रियों को बस से टर्मिनल तक ले जाया गया।
डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में एक यात्री मामूली रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पांच अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं, लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी।
संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि वह मामले की जांच करेगा।
एपी शफीक नरेश
नरेश