(तस्वीरों के साथ)
श्रीनगर, 27 जुलाई (भाषा)जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कश्मीर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों से संस्थान के साथ अपना जुड़ाव जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों को इस संस्थान से बहुत लाभ हुआ है और उन्हें अपने अनुभव के माध्यम से इसका बदला चुकाना चाहिए।
मुख्यमंत्री यहां कश्मीर विश्वविद्यालय के ‘ विशाल पुरा छात्र सम्मेलन 2025’ को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने विश्वविद्यालय को एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान होने तथा इसके पूर्व छात्रों की उपलब्धियों के लिए सराहना की तथा कहा कि यह संस्थान देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के समकक्ष है।
इस कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्रों ने कानून, राजनीति, प्रशासन, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान और ख्याति अर्जित की है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश