28.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

गिल, राहुल, जडेजा और सुंदर की यादगार पारियों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट ड्रॉ कराया

Newsगिल, राहुल, जडेजा और सुंदर की यादगार पारियों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट ड्रॉ कराया

मैनचेस्टर , 27 जुलाई (भाषा) कप्तान शुभमन गिल की साहसिक शतकीय पारी के बाद रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों से इंग्लैंड के खिलाफ भारत पांच मैचों की श्रृंखला का चौथा टेस्ट में रविवार को यहां ड्रॉ कराने में सफल रहा।

पहली पारी में 311 रन के बड़े अंतर से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना खाता खोले दो विकेट गंवाने के बावजूद चार विकेट पर 425 रन बनाये।

कप्तान शुभमन गिल (103) और लोकेश राहुल (90) के बीच तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी के बाद रविंद्र जडेजा (नाबाद 107) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 101) ने पांचवें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया।

इंग्लैंड हालांकि श्रृंखला में 2-1 से आगे है। इसका आखिरी मैच 31 जुलाई से द ओवल मैदान पर खेला जायेगा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles