28.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

उप्र : मुख्यमंत्री योगी ने झांसी और चित्रकूट धाम मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की

Newsउप्र : मुख्यमंत्री योगी ने झांसी और चित्रकूट धाम मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की

लखनऊ, 27 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मण्डलवार जनप्रतिनिधि संवाद की श्रृंखला के तहत रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में झांसी और चित्रकूट धाम मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से उनके निर्वाचन क्षेत्रों की परिस्थितियों, जन अपेक्षाओं और विकासात्मक प्राथमिकताओं के विषय में व्यक्तिगत रूप से संवाद किया।

बयान के अनुसार बैठक का उद्देश्य सिर्फ योजनाओं की समीक्षा करना नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों की जमीनी समझ और अनुभव के जरिये राज्य के दूरदराज इलाकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समझना और समाधान सुनिश्चित करना था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास को सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। चित्रकूट धाम मण्डल भगवान श्रीराम की तपोस्थली के रूप में प्रतिष्ठित है। झांसी मण्डल रानी लक्ष्मीबाई की वीरगाथा से जुड़ा है। यह दोनों ही मण्डल उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान के केन्द्र हैं। इन क्षेत्रों का पुनरुत्थान और समेकित विकास ‘नये उत्तर प्रदेश’ के निर्माण का मूलाधार है।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी विकास कार्यों के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और धर्मार्थ कार्य विभाग को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर प्रस्तावित कार्यों की प्राथमिकता तय की जाए तथा समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए कुल प्रस्तावों के तहत झांसी मण्डल के जिलों झांसी, जालौन और ललितपुर से कुल 691 कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। इनकी अनुमानित लागत 4,901 करोड़ रुपये है। इसी तरह चित्रकूट धाम मण्डल के चार जिलों बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा से कुल 397 कार्य प्रस्तावित हैं। इन पर 3,875 करोड़ रुपये की लागत प्रस्तावित है। दोनों मण्डलों से कुल 1,088 कार्य प्रस्तावित हुए हैं, जिनकी कुल लागत 8,776 करोड़ रुपये है। इनमें से झांसी और बांदा जनपद क्रमशः 1,916 करोड़ रुपये और 1,825 करोड़ रुपये की लागत के साथ अपने-अपने मण्डलों में शीर्ष पर हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों की सतत निगरानी करें और स्थानीय जनभावनाओं के अनुरूप योजनाओं को आकार दिलवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

भाषा

सलीम, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles