28.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

अहमदाबाद और गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश, मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया

Newsअहमदाबाद और गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश, मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया

(तस्वीरों के साथ)

अहमदाबाद, 27 जुलाई (भाषा) गुजरात के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे अहमदाबाद शहर में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई इलाकों में जलजमाव की वजह से यातायात प्रभावित हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्थिति का जायजा लिया और जिलाधिकारियों को सतर्क रहने तथा स्थिति पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) की ओर से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक प्रभावित जिलों में अहमदाबाद, खेड़ा और आणंद शामिल हैं, जिनके कुछ हिस्सों में सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक 100 से 263 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद के दसक्रोई तालुका में सबसे अधिक 263 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को राज्य के 251 तालुकाओं में से 182 में बारिश हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सोमवार को बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, अहमदाबाद और महिसागर जिलों में ‘‘अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश, तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा’’ होने की संभावना है।

आईएमडी ने मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले के अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई, जबकि मेहसाणा, खेड़ा, पाटन, अरावली, साबरकांठा, वलसाड और गांधीनगर में भारी बारिश दर्ज की गई।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles