लखनऊ, 27 जुलाई (भाषा) लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब थाने में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए सामने आया।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आज (27 जुलाई) एक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए पता चला कि सौम्या कश्यप ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सौम्या कश्यप कांस्टेबल अनुराग सिंह की पत्नी है जो वर्तमान में बख्शी का तालाब थाने में ईगल मोबाइल में तैनात हैं।’’
पुलिस ने बताया कि सौम्या कश्यप द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में उसने बताया कि उसके ससुराल के लोग उसके पति की दूसरी शादी करवा रहे हैं और उसका देवर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके बाद उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बयान में कहा, ‘‘शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा सलीम शोभना
शोभना