28.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

ट्रेन में सवार युवक गिरफ्तार, 30 लाख रुपये बरामद

Newsट्रेन में सवार युवक गिरफ्तार, 30 लाख रुपये बरामद

चंदौली (उप्र), 27 जुलाई (भाषा) चंदौली के मुगलसराय स्थित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार देर शाम गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक को पकड़कर उसके पास से 29 लाख 67 हजार रुपये बरामद किये गये।

बरामद रुपयों से जुड़ा कोई कागजात नहीं दिखा पाने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। बरामद रकम हवाला से जुड़ी बतायी जा रही है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी सुनील सिंह के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुमुखी एक्सप्रेस से एक बड़ी राशि पश्चिम बंगाल ले जायी जा रही है। इस पर उन्होंने आरपीएफ को साथ लेकर स्टेशन पर विशेष निगरानी शुरू कर दी। इस दौरान ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही उसमें तलाशी शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रेन की सामान्य बोगी में सवार एक युवक के संदिग्ध नजर आने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास मौजूद बैग से गड्डियों में बंधे कुल 29 लाख 67 हजार रुपये बरामद किये गये। इस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह मुरादाबाद से इस ट्रेन में चढ़ा था। इन रुपयों को पश्चिम बंगाल लेकर जा रहा था।

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक मफिजुल शेख पश्चिम बंगाल के ही बीरभूम जिले के मल्लापुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर हट माझरी पाड़ा संदिका बाजार का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में युवक के पास से बरामद धन हवाला का हिस्सा हैं। उसे आयकर विभाग को सौंप दिया गया है और जांच जारी है।

भाषा सं. सलीम शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles