ठाणे (महाराष्ट्र), 28 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक अज्ञात जालसाज ने 83 वर्षीय एक व्यक्ति की सावधि जमा (एफडी) राशि से कथित तौर पर 14.87 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कोलबाड़ इलाके में रहने वाले पीड़ित का अपनी पत्नी के साथ एक निजी बैंक में संयुक्त बचत खाता था, जहां उसने एफडी में भी अच्छी-खासी रकम जमा की हुई थी।
राबोडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित की जानकारी के बिना ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली के जरिए उसकी एफडी से कथित तौर पर 14,87,022 रुपये निकाल लिए।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को हाल में इसका पता चला जिसके बाद उसने बैंक से संपर्क किया और शनिवार को राबोडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच जारी है।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा