31.3 C
Jaipur
Monday, July 28, 2025

एम्बर ग्रुप इजराइल स्थित यूनिट्रोनिक्स में नियंत्रण हिस्सेदारी करेगा हासिल

Newsएम्बर ग्रुप इजराइल स्थित यूनिट्रोनिक्स में नियंत्रण हिस्सेदारी करेगा हासिल

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) टिकाऊ उपभोक्ता सामान व इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाले एम्बर ग्रुप ने औद्योगिक स्वचालन एवं नियंत्रण प्रणाली क्षेत्र में काम करने वाली इजराइल स्थित यूनिट्रोनिक्स में 400 करोड़ रुपये से अधिक की हिस्सेदारी खरीदने की योजना की सोमवार को घोषणा की।

एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, एम्बर ग्रुप की अनुषंगी कंपनी आईएलजेआईएन इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने यूनिट्रोनिक्स की जारी और बकाया शेयर पूंजी का करीब 40.24 प्रतिशत अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौता किया है।

एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, एम्बर ग्रुप का एक हिस्सा है।

आईएलजेआईएन इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया 27.75 एनआईएस ( न्यू इजराइल शेकेल, इज़राइली मुद्रा) प्रति शेयर की दर से 56.24 लाख शेयर खरीदेगी, जो करीब 403.78 करोड़ रुपये यानी 15.608 करोड़ एनआईएस के बराबर होगा।

शेयरधारकों के समझौते और प्रस्तावित अधिग्रहण के पूरा होने के बाद यूनिट्रोनिक्स के ज्वाइंट चेयरमैन हैम शानी के साथ मिलकर आईएलजेआईएन के पास यूनिट्रोनिक्स में करीब 45.13 प्रतिशत नियंत्रक हिस्सेदारी होगी।

सौदे के बाद भी शानी निदेशक मंडल में बने रहेंगे और एम्बर नेतृत्व के साथ मिलकर काम करेंगे।

एम्बर ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा, ‘‘ यह रणनीतिक कदम एम्बर के इलेक्ट्रॉनिक प्रभाग, आईएलजेआईएन के लिए एक महत्वपूर्ण विस्तार है क्योंकि यह उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, दूरसंचार, मोटर वाहन, ऊर्जा मीटर और रक्षा से अपने खंड को वैश्विक पहुंच के साथ औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक खंड में विस्तारित करता है।’’

कंपनी के अनुसार, इस सौदे तहत भुगतान ‘‘ नकद ’’ किया जाएगा और उम्मीद है कि यह ‘‘प्रभावी तिथि से 60 दिन के भीतर’’ पूरा हो जाएगा।

शानी ने कहा, ‘‘ साझा दृष्टिकोण से प्रेरित, इस सहयोग का उद्देश्य शक्तिशाली तालमेल स्थापित करना और व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। एकजुट होकर, हमारा इरादा वृद्धि को गति देना, क्षमताओं को बढ़ाना और अपने दल, साझेदारों व ग्राहकों सहित सभी हितधारकों के लिए स्थायी मूल्य सृजित करना है।’’

यूनिट्रोनिक्स, औद्योगिक स्वचालन के लिए विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाती और बेचती है। इन उत्पादों को इस तरह से तैयार किया गया है कि वे अलग-अलग उद्योगों व अनुप्रयोगों की विशेष जरूरतों को पूरा कर सकें।

वहीं करीब 7,000 करोड़ रुपये का एम्बर ग्रुप उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, इलेक्ट्रॉनिक (ईएमएस सहित), रेलवे उप-प्रणालियों और रक्षा क्षेत्रों में काम करता है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles