भदोही (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) भदोही पुलिस ने रेव पार्टी में नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला मादक पदार्थ एमडीएमए का 272.86 ग्राम पाउडर बरामद कर दो कथित तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बरामद एमडीएमए पाउडर की कीमत 14 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सुरयावा रेलवे स्टेशन के पास इस मादक पदार्थ की अवैध बिक्री होने की सूचना मिलने पर रविवार देर रात सुरयावा थाने की पुलिस ने दबिश देकर नीरज उपाध्याय (38) और संदीप उपाध्याय (39) को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एमडीएमए का 272.86 ग्राम पाउडर बरामद किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सुरयावा थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र खारी नोमान
नोमान