आयरशर (स्कॉटलैंड), 28 जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर महिला स्कॉटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेलने के बाद नौ स्थान के सुधार के साथ संयुक्त 39वें पायदान पर रही।
दीक्षा दूसरे दौर में लचर प्रदर्शन के बाद तीसरे और चौथे दौर में अच्छी वापसी करते हुए ‘मेजर’ स्तर के टूर्नामेंट एआईजी महिला ओपन के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में सफल रही।
दीक्षा एक अंडर (69-76-71-71) के स्कोर के साथ शीर्ष 40 में जगह हासिल करने में सफल रही।
दीक्षा ने अपना खेल बैक नाइन (10वें होल से) से शुरू किया। वह 12 होल में बोगी करने के बाद 13 होल में डबल बोगी कर बैठी। वह 18वें होल में बर्डी के साथ वापसी करने में सफल रही।
उन्होंने इसके बाद फ्रंट नाइन में तीसरे, पांचवें, छठे और सातवें होल में बर्डी लगाई लेकिन आठवें होल में बोगी कर बैठी।
इस प्रतियोगिता में भाग ले रही दो अन्य भारतीय प्राणवी उर्स और त्वेसा मलिक कट में जगह बनाने में विफल रही थी।
भाषा आनन्द आनन्द पंत
पंत