27.7 C
Jaipur
Tuesday, July 29, 2025

अदाणी ग्रीन एनर्जी का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 824 करोड़ रुपये पर

Newsअदाणी ग्रीन एनर्जी का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 824 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 824 करोड़ रुपये रहा है।

एजीईएल ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 629 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 4,002 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3,112 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 3,050 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,437 करोड़ रुपये था।

एजीईएल ने बीती तिमाही में मजबूत राजस्व, एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) और नकद लाभ में वृद्धि दर्ज की है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष खन्ना ने कहा, ‘‘पिछली तिमाही में हमने 1.6 गीगावाट की नई नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी है। गुजरात के खावड़ा और अन्य जगहों पर व्यापक नवीकरणीय ऊर्जा विकास में निवेश से बेहतर परिचालन प्रदर्शन और उद्योग में सबसे अच्छा एबिटा मार्जिन देखने को मिल रहा है।’’

जून तिमाही में कंपनी की बिजली बिक्री सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 1,047.9 करोड़ यूनिट हो गई।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles