अमरावती, 28 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने गोदावरी नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर उसके किनारे रहने वाले लोगों को बाढ़ के खतरे के प्रति सतर्क रहने की सोमवार सलाह जारी की।
आंध्र प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है।
तेलंगाना के भद्राचलम में सोमवार सुबह गोदावरी नदी का जलस्तर 35.6 फुट, जबकि आंध्र प्रदेश के कुनावरम में 14.9 मीटर तक पहुंच गया।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘गोदावरी नदी में बाढ़ का पानी बढ़ रहा है। भद्राचलम में यह 35.6 फुट और कुनावरम में 14.9 मीटर तक पहुंच गया है।’’
इसके अलावा, एपीएसएमडीए ने कृष्णा और तुंगभद्रा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी बाढ़ के खतरे के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।
भाषा यासिर पारुल
पारुल