बेंगलुरु, 28 जुलाई (भाषा) कन्नड़ अभिनेत्री और मांड्या की पूर्व सांसद राम्या ने सोमवार को ऑनलाइन दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
राम्या ने शिकायत में कहा कि कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा के प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए फटकार लगाने के बाद उन्हें ‘‘बलात्कार और हत्या की धमकियां’’ मिली हैं।
राम्या ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक सेलिब्रिटी होने के नाते मुझे ‘ट्रोलिंग’ की आदत है, लेकिन मैंने इसे इस हद तक अनुभव नहीं किया है।’’
राम्या ने कहा कि उन्होंने 24 जुलाई को रेणुकास्वामी हत्याकांड में उच्चतम न्यायालय की कार्यवाही पर एक खबर साझा की थी और पीड़ित परिवार के लिए ‘न्याय की मांग’ की थी। अभिनेता दर्शन इस मामले में मुख्य संदिग्ध हैं।
अभिनेत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके साथ किए जाने वाले दुर्व्यवहार में हत्या और बलात्कार की धमकियां शामिल हैं, साथ ही उन्हें ‘‘बहुत ही कामुक और अश्लील संदेश’’ भी भेजे गए हैं।
राम्या ने बताया कि उनकी शिकायत स्वीकार कर ली गई है और साइबर अपराध विभाग को भेज दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उचित न्याय का भरोसा दिलाया गया है।’’
अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने 43 खातों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, ‘‘और भी बहुत-से खाते हैं, लेकिन मैंने सिर्फ उन्हीं के खिलाफ शिकायत की, जिनसे वाकई बहुत अश्लील पोस्ट किए गए हैं।’’
इस बीच, राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा कि मामले में पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।
भाषा धीरज पारुल
पारुल